रांची
देवघर में आयकर विभाग के अधिकारियों की रेड आज तीसरे दिन भी जारी है। विभाग का निशाना जिले के जमीन कारोबारी औऱ रियल स्टेट के बिजनेस से जुड़े 10 लोग हैं। खबर है कि देवघर के 10 जमीन और रियल स्टेट कारोबारियों के यहां एक साथ छापेमारी हो रही है। विभाग के अधिकारी इन संदिग्ध लोगों के आवास, दफ्तर औऱ बैंक अकाउंट के दस्तावेज खंगाल रहे हैं। खबरों में बताया गया है कि इन कारोबारियों के पास से टीम को जमीन से जुड़े कई दस्तावेज मिले हैं। इनसे पता चलता है कि कैसे करोडों रुपये की जमीन का खेल नियमों को ताक पर रखकर किया गया। वहीं, टीम ने कुछ जमीन कारोबारियों के बैंक लॉकर को भी खुलवाकर देखा है। टीम ये भी देख रही है कि इन लॉकरों का इस्तेमाल कब से किया जा रहा है। इनको कब-कब खोला गया है।
जब्त डायरी से खुलेंगे कई राज
खबर है कि टीम के एक कारोबारी के पास से एक डायरी मिली है। इसमें जमीन कारोबार से जुड़े लोगों औऱ इस अवैध धंधे में मदद करने वाले कुछ सफेदपोश लोगों के नाम हैं। साथ ही, सरकार में बैठे आला अधिकारियों के नाम हैं। जानकार कयास लगा रहे हैं देवघर में छापे के बाद आयकर विभाग की टीम झारखंड के कुछ औऱ शहरों में रेड कर सकती है। जहां से इन सफेदपोश लोगों का और सरकार के आला अधिकारियों का संबंध है। इसलिए देवघर में जारी रेड से कई सरकारी अधिकारियों की नींद उड़ी हुई है।
जसीडीह से एक भूमि कारोबारी फरार
जमीन कारोबारियों में रेड के पहले दिन से ही हड़कंप मचा हुआ है। मिली खबर के मुताबिक रेड की भनक मिलते ही जसीडीह से एक जमीन कारोबारी फरार हो गया है। उसका मोबाइल लगातार स्वीच ऑफ मिल रहा है। आयकर विभाग के अधिकारी उसके परिजनों के सहारे इस फरार कारोबारी का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। विभाग के अधिकारियों ने इस कारोबारी के प्रतिष्ठानों औऱ आवास की तलाशी ली है। इस कारोबारी के द्वारा जसीडीह के आसपास एक अस्पताल के संचालन की भी सूचना आयकर विभाग को मिली है। एक अन्य कारोबारी के यहां विभाग के हाथ एक फाइल लगी है। इस फाइल में भी कई संदिग्ध लोगों के नाम दर्ज हैं, जो इस कारोबारी को मदद करते थे।
इन 10 ठिकानों पर हो रही है छापेमारी
बहरहाल, आयकर विभाग की टीम देवघर के जिन दस कारोबारियों के यहां छापेमारी कर रही है उनके नाम हैं, राज नारायण (पूर्व मेयर), उनके सहयोगी उमाशंकर सिंह, सुशील सुल्तानिया, महेश मिश्रा, संजयानंद झा, विनोद वर्मा, सुरेशानंद झा, ब्रेजश राय, नंद किशोर दास उर्फ नंदू दास, बालाचंद आश्रम का दफ्तर, संजय मालविया। आयकर विभाग ने संजय मालविया के पटना, रांची, धनबाद और बंगाल के कुछ ठिकानों पर दबिश दी है।